#ब्लू_व्हेल
*********
" कितनी बार कहा है तुमसे ..यहाँ मत आया करो ..हम तुम्हारे बिना बहुत खुश हैं ...!"
" बेटा मैं ...."
" मुझे बेटा मत कहो मिस्टर रस्तोगी ...मेरे पिता ..आकाश श्रीवास्तव हैं "
और रोहित ने दरवाजा मेरे मुँह पर मार दिया ...आज रोहित का जन्म दिवस है,, रंजना की बेवफ़ाई के बाद हाँलाकि मेरा भगवान से विश्वास उठ गया लेकिन न जाने क्यूँ रोहित के जन्मदिवस पर मैं उसी पत्थर की मूरत के आगे झुक जाता हूँ जिसने अहिल्या के पाषाण शरीर को छू कर जीवन दिया .. ...लेकिन मैं आज भी रंजना से प्रेम करता हूँ ....
मैं जानता था कि वो कॉलेज से ही चरित्र के मामले में पूरी फिसली हुई थी ,, मगर न जाने क्यूँ मैं उसकी ओर खिंचता चला गया ... हम दोनों ने जब भी प्रेम के कुछ पल अकेले में बिताने चाहे ...हमेशा रंजना का फोन वाइब्रेट होता रहा ... मैंने उसको कई लड़कों की बाँहों में भी रंगे हाथ पकड़ा था ...लेकिन उसके प्यार का जुनून मुझे अंधा कर चुका था ...वो हमेशा अपने किये को छिपाने के लिए झूठे किस्से गढ़ती थी ...और मैं उन्हें सच इसलिए मान लेता था क्यूँकि मुझे विश्वास था कि मेरा सच्चा प्यार एक दिन रंजना को सही रास्ते पर ले आएगा ...
रंजना अपना कौमार्य भी खो चुकी थी ...लेकिन मेरा प्रेम रंजना की देह से कभी नही रहा ...मैंने उसकी आत्मा को ही पूजा था ...
खैर हमारा विवाह बहुत सारी शर्तों के मध्य हुआ ..रंजना ने मुझसे आजादी मांगी और माँगा एक बड़ा सा घर ....
मैंने खुद को हँसते -हँसते दाँव पर लगाकर रंजना को उसकी मुँह माँगी मुराद नजर की .....लेकिन रंजना नही बदली ...लेकिन ये भी सच है कि रोहित मेरा बेटा है ...मेरा ...सिर्फ मेरा ....
तलाक की सुनवाई पर जब अदालत ने रोहित की मर्जी पूछी तो उसने रंजना की तरफ इशारा किया ...और अदालत को लगा कि मुझसे बेहतर रंजना ,रोहित को सम्हाल सकती है ......
आज रोहित पूरे 15 साल का हो गया है .... अब मेरी जिंदगी का सिर्फ एक ही लक्ष्य है किसी तरह रंजना के जाल से रोहित को मुक्त कराना .....
हजार बार दिमाग लड़ा लेने के बाद भी मुझे कोई रास्ता समझ में न आया तभी एक दिन मैंने कुछ पढ़ा और मुझे रोहित की वापसी का एक जंतर नजर आया -
मैंने अपने नाम की एक फेक फेसबुक आई डी बनाई ...और वो भी एक लड़की की ....और रोहित को फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी !
अब मेरा काम सिर्फ रोहित की फोटो को लाइक करना ..उसपर कमेंट करना और रोहित पर नजर रखना था ...रोहित को कुछ दिन रीड करने पर मुझे पता चला कि उसकी कमजोरी वीडियो गेम और सुपर हीरोज है ....
मैंने एक ओर फेक फेसबुक आई डी क्रिएट की ...और उसका नाम बॉलीवुड के एक फेमस और चॉकलेटी हीरो के नाम पर रखा ....मैंने उस फ़िल्मी अभिनेता की सारी ओकेजन और रेअर मूवमेन्ट्स की फोटोज का एक अच्छा कलेक्शन बनाया ....और रोहित को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी ...रोहित ने दो दिन बाद उस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट किया ...क्यूँकि उसे लगा शायद मैं फेक हूँ ....रोहित का बाप हूँ तो उसकी सारी कमजोरियों और भावों को अच्छी तरह समझता हूँ मैंने रोहित को अपने वशीकरण में लेना शुरू किया ...रोहित के मेसेजेज का जवाब भी नही दिया ....रोहित की तरह और भी टीन एजर मुझसे जुड़ने लगे ...लेकिन मैंने फिर अपना तुरूप का पत्ता फेंका और रोहित के सबसे क्लोज फ्रेंड को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी ...उसके रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करते ही ...मैंने उसकी पिक पर लाइक करना शुरू कर दिया ...और रोहित की ईर्ष्या बढ़ने लगी .....
रोहित अपने फ्रेंड से कटने लगा ...और अब रोहित अकेला पड़ गया ...रंजना जॉब करती है और उसका नया पति भी ...
एक दिन मैंने रोहित को 'हाई' करके मेसेज किया ...क्यूँकि उस दिन रोहित स्कूल नही गया था ...शायद फीवर था उसे ....रोहित ने मेरे मैसेजेज के बाद हाई ..हैलो ..हावर यू ..आई ऍम योर बिग फैन की झड़ी लगा दी ....मैं 15 मिनट तक ऑफ़लाइन हो गया और रोहित को मेसेज का रिप्लाई नही किया ....
अगले 15 मिनट बाद मैंने रोहित को मेसेज किया -
" सॉरी यार आई वॉज बीजी इन शूटिंग ...नाउ वी कैन टॉक "
मैं ध्यान रख रहा था कि मेरे मेसेज बहुत छोटे और अंतराल में हों और रोहित के कन्टीन्यू ..
रोहित को मैंने एक निश्चित समय दे दिया चैट का ..यानि रात का ....मैंने रोहित को ये हिंट भी दिया कि मैं उसमें इंटरस्टेड हूँ ...लेकिन तब तलक जब तक वो इस चैट का राज बनाये रखेगा ।
जितना रोहित मुझसे बात करता वो और मेरे प्रति झुकता जाता .....एक दिन मैंने रोहित से कहा कि
" यार सॉरी मैं अब चैट नही कर पाऊँगा बहुत जल्दी मैं खुद एक फ़िल्म लॉन्च कर रहा हूँ और मुझे एक चाइल्ड एक्टर की रिक्वायरमेंट है ...सो उसे सर्च करना है "
पत्ता ठीक बैठा और रोहित ने कहा -
" क्या आप मुझे चांस दे सकते हैं ..?"
बस मुझे रोहित को इसी जगह और इसी सिचुवेशन में देखना था .....
और मैंने कहा -
"ठीक है जल्दी ही मैं तुम्हारा ऑडिशन लूँगा फिलहाल तुम अपनी डिफरेंट पोजेज में पिक्स सेंड कर दो ।।"
रोहित ने नेक्सड डे ही मुझे अपनी बहुत सारी पिक्स सेंड की ...और मैंने उन सब को रिजेक्ट कर दिया ....फिर जब रोहित बहुत ज्यादा डिप्रेश हो गया तो मैंने कहा ठीक है ...मैं तुम्हे कुछ टास्क देता हूँ वो टास्क जो इस फ़िल्म के केरेक्टर के चाइल्ड आर्टिस्ट को करना है ..अगर तुम इन्हें पूरा कर लोगे तो मैं शायद तुम्हारे लिए कुछ कर पाऊँ ...टास्क सेवन डेज का होगा ये भी मैंने रोहित को बता दिया ...वो तैयार हो गया ....पहला टास्क उसे कल सुबह सात बजे मिलने वाला था
" हैलो रोहित ...गुड मॉर्निंग ...तुम्हारा आज का टास्क ये है कि तुम आज घर अपने पापा से झगड़ने का ड्रामा करो लेकिन उनको या किसी को भी ये ड्रामा न लगे ...रिकॉर्ड वॉइज मुझे भेजना ...बॉय सी यू एट नाइट "
रोहित ने बिलकुल भी कुछ नही सोचा क्यूँकि वो मेरे पाश में बंध चुका था ...उसने अपने पापा से साईकिल के लिए जिद की और वो भी 50 हजार वाली ... इतनी महँगी डिमांड पूरा न करने पर रोहित वॉइल्ड हो गया ...और उसका पहला टास्क पूरा हुआ ...और रिकॉर्डिंग वोइज से मुझे भी पता चल गया कि अब के बाद 6 दिन रोहित हमेशा के लिए रंजना से अलग हो जाएगा ...
दूसरे दिन -
" रोहित आज तुम्हे अपनी मम्मी और पापा दोनों से लड़ना है "
रोहित ने ये भी बखूब निभाया -
तीसरे दिन -
" रोहित आज तुम्हे स्कूल बंक करके ...गुलबाजार जाना होगा और वहाँ तुम्हे गैस गोदाम के पास एक मुँह ढ़का आदमी मिलेगा जो तुम्हे एक पार्सल देगा ...ये पार्सल जब तक मैं न कहूँ तब तलक तुम्हें नही खोलना होगा ...वो आदमी इस फ़िल्म में एक रोल प्ले कर रहा है ...ओके ..बॉय "
रोहित ने वही किया ...
चौथे दिन -
" रोहित आज तुम्हे अपनी मम्मी पर एलिगेशन लगाने का ड्रामा करना है ...मैं जानता हूँ ये बहुत मुश्किल है लेकिन इस फ़िल्म में तुम्हारा यही रॉल है "
उस रात रंजना खूब रोई और एक नीच औरत के आँसू मेरे लिए सुकून के मोती थे ...
पाँचवे दिन -
" रोहित आज तुम्हे ...अपने पापा के थप्पड़ मारने का नाटक करना है .."
ये काम रोहित के लिए नामुमकिन था ...लेकिन उसकी उम्र को सपने दिखाकर कुछ भी करवाया जा सकता है ....
रोहित ने बखूब निभाया और मेरे बेटे ने मेरा बदला एक ही थप्पड़ से ले लिया ...
छठवें दिन -
" रोहित वो पार्सल खोलो ..और उसमें तुम्हें एक बन्दूक मिलेगी ...वो नकली है ...उसके आगे साइलेंसर लगाओ ...और रात को छत में चुपचाप आसमान में फायर करके मुझे वीडियो बनाकर भेजो ...फायर सिर्फ एक ही करना ...रोहित हमनें तुम्हे 90% सेलेक्ट कर लिया है अब सिर्फ 10% तुम्हारे लास्ट के इन दो दिनों पर तुम्हारी बेस्ट परफॉर्मेंस पर टिका है ...फिर मैं खुद तुम्हारे घर आकर तुम्हारे पेरेंट से मिलूँगा ...तुम कल के सुपरस्टार हो रोहित "
रोहित ने वीडियो भेजा ...आखिर बेटा किसका था उसके हाथ जरा भी नही कँपकपाये ....
अंतिम दिन -
" रोहित आज तुम्हे ...इस फ़िल्म का लास्ट बेस्ट क्लाइमेक्स शूट मिला है ....रोहित कोई भी गड़बड़ मत करना अदरवाइज तुम रिजेक्ट हो जाओगे ....आज तुम्हें उस नकली बन्दूक से अपने मम्मी और पापा दोनों को शूट करना है ...और तब तक जब तलक नकली गन की मैगजीन खाली न हो जाये .....
सुबह मेरी आँखों ने रंजना की खून से सनी लाश देखी ...और देखा श्रीवास्तव का छलनी जिस्म ....
इतना सुनते ही एस .पी साहब ने मेरे मुँह पर जोर का चाँटा मारा और बोले -
" नीच ... तूने एक मासूम बच्चे को अपने माँ -बाप का कातिल ही नही बनाया बल्कि एक मासूम बच्चे को अनाथ कर दिया ...कमीने ..रंजना पावन स्त्री थी ...और तेरे द्वारा उसके चरित्र की जो धज्जियाँ उड़ाई गई वो काल्पनिक थी ...हमनें इन्वेस्टिगेशन कर लिया है "
" हाँ नही थी वो चरित्रहीन ...लेकिन उसको कोई हक नही बनता था मुझे छोड़ श्रीवास्तव का हाथ थामने का ....और वो भी तब जब रोहित पैदा हो चुका था "
" सूअर ...जितने जुल्म तूने उस औरत पर किये ...उसको खाने -पहनने को मोहताज कर दिया ...उसको जबरदस्ती अपने परमोशन के लिए अपने बॉस तक से सम्बन्ध बनाने को फ़ोर्स किया ...साले अगर हमें रंजना की ये पर्सनल डायरी नही मिलती तो ...हम सिर्फ तुझे कातिल समझते ...लेकिन इसे पढ़कर पता चला कि तू तो हैवान है "
-----------
" बच्चों का बचपन नजरअंदाजी से बचायें ...और कितनी भी व्यस्तता हो उन्हें वक्त दें उन्हें समझे ....वरना ब्लू व्हेल फिर जब निगलती है तो उगलती नही ...."
नवाज़िश
Junaid Royal Pathan
No comments:
Post a Comment